Gram Vikas Yojna Training Institute
भारत के उ0प्र0 राज्य के जनपद बाराबंकी के अति पिछडे बनी कोडर ब्लाक की राम सनेही घाट तहसील के गांवों को लेकर ग्राम हथौंधा में चन्द्रभानु गुप्त ग्राम विकास योजना एवं शोध केन्द्र की स्थापना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय चन्द्रभानु गुप्ता जी द्वारा संस्थापित स्वतंत्र समाज सेवी संस्था भारत सेवा संस्थान, मोतीमहल, 2-राणा प्रताप मार्ग,लखनऊ, उ0प्र0, भारत द्वारा वर्ष 1984 में की गयी।
ग्रामीण वासियों के स्वरोेजगार हेतु स्थायी प्र्रशिक्षण कार्यक्रम व स्वस्थ समाज की दिशा में स्थायी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं , चिकित्सा शिविर , महिला सशक्तीकरण कैम्प ,शीतऋतु हेतु निर्धनो, असहायों को कम्बल वितरण , कृषक गोष्ठी के माध्यम से जन सेवा में समर्पित रहना ही संस्थान का मृल उद्देश्य है।
मेम्बर इन्चार्जः- डा0 जे0एन0मिश्र, पूर्व प्रोफेसर एवं हेड, आयुर्वेद संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय।
मुख्यकार्याधिकारीः-श्री उमाश्याम यादव] पूर्व शाखा प्रबन्धक] ग्रामीण बैंक आफ आर्यवर्त।
दूरभाष सं0&9935087433
निम्नलिखित संचालित प्रशिक्षण योग्य] अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा मात्र अति न्यूनतम सेवा शुल्क पर ग्राम वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है।
प्रशिक्षण अनुभाग अवधि शुल्क प्रशिक्षक का नाम
सिलाई कटाई कढाई 6 माह रू0 35/- माह श्रीमती कमल सेठी - सेक्शन ब
श्रीमती सुमन शुक्ला-सेक्शन&अ
जरी 6 माह रू0 40/- माह श्रीमती चांद बानो
टाईप 6 माह रू0 25/- माह श्री सहज राम
ब्यूटीशियन 6 माह रू0 200/- माह श्रीमती हेमलता द्विवेदी
फलसंरक्षण 3 माह रू0 100/- माह श्रीमती शान्ती अवस्थी
कम्प्यूटर प्रशिक्षण 6 माह व 1 वर्ष रू0 250/- माह श्री संजय कुमार सिंह
उपरोक्तानुसार संचालित प्रशिक्षण अनुभागों में वित्तीय वर्ष 2014-15 मे सिलाई-219, जरी-63, कढाई-130, टाईप-156, ब्यूटीशियन-56, फलसंरक्षण- 74 व कम्प्यूटर में 145 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया गया है।