Eye, Dental & General Hospital
भारत के उ0प्र0 राज्य के जनपद बाराबंकी के अति पिछडे बनी कोडर ब्लाक की राम सनेही घाट तहसील के गांवों को लेकर ग्राम हथौंधा में चन्द्रभानु गुप्त ग्राम विकास योजना एवं शोध केन्द्र की स्थापना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय चन्द्रभानु गुप्ता जी द्वारा संस्थापित स्वतंत्र समाज सेवी संस्था भारत सेवा संस्थान, मोतीमहल,2-राणा प्रताप मार्ग,लखनऊ, उ0प्र0, भारत द्वारा वर्ष 1984 में की गयी।
चिकित्सा अनुभाग चिकित्सक का नाम ओ0पी0डी0 शल्य चिकित्सा सुविधाएं
दिवस
1- सामान्य रोग डा0 ए0के0श्रीवास्तव मंगलवार ,शनिवार उपलब्ध नहीं। परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं
MD
( फिजीशियन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ )
2- स्त्री एवं प्रसूती रोग डा0 विजया श्रीवास्तव मंगलवार, शनिवार उपलब्ध नहीं। परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं
MBBS
3- दन्त रोग डा0 श्रुति सक्सेना सोमवार, शुक्रवार उपलब्ध है। RPD,Denture,Crown,
MDS Ortho, R.C.T., Scaling, Extraction,
Restoration, X-Ray परामर्श एवं दवाएं निःशुल्क।
मात्र उपर्युक्त दन्त शल्य
कार्यो में आने वाली लागत ही मरीज से
सहायतार्थ स्वरूप लीजाती है।
उपरोक्त चिकित्सा अनुभागों में वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 17424 मरीजों को चिकित्सा परामर्श के साथ दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
पैरामेडिकल स्टाफः- श्री अखिलानन्द मिश्रा, फार्मासिस्ट।
संस्थान द्वारा मात्र 2रू पंजीकरण शुल्क पर आधुनिक उपकरणों द्वारा नेत्र रोग चिकित्सा परामर्श व आपरेशन हेतु सहायतार्थ स्वरूप बडे आपरेशन के लिए 400रू व छोटे आपरेशन के लिए 200रू मात्र लिए जाते है। औसतन प्रतिवर्ष 1000 मरीजों का सफल आपरेशन किया जाता है। संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाओं, सुरक्षित आपरेशन प्रक्रिया को देखतें दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। संस्थान की सुरक्षित व सफल शल्य चिकित्सा को देखते हुए आज हमारा आंख अस्पताल मात्र बाराबंकी जिले में ही नही बल्कि आस-पास के अन्य जिलों में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है।
चिकित्सक का नाम ओ0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 दिवस शल्य चिकित्सा सुविधाएं
डा0विजय कुमार सिंह बुधवार,एवं मरीजों की अधिकता को कैटरेक्ट सर्जरी(बडा आॅपरेशन) 25 बेड,
M.S (VitreoRetina Surgeon) देखते हुए अन्य दिनों में भी विजिट नाखूना आॅपरेशन रात्रि एवं प्रातः नाश्ता।
फारेन बाडी निकालना परामर्श दवाओं
कैलेजियान आॅपरेशन का निःशुल्क
वितरण।
वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 13241 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। तथा 1019 मरीजों के आंख आपरेशन किए गए, जो कि पूर्णतया सफल रहे।
सहयोगी पैरामेडिकल स्टाफः- श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, आप्टोमेट्रिस्ट।
अस्पताल में प्रतिदिन आप्टोमेट्रिस्ट द्वारा नेत्र चश्मा जांच व परामर्श दिया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 1335 मरीजों की चश्मा जांच की गयी।
एम्बुलेस सेवाः- 24 घण्टे उपलब्ध।
चिकित्सक का नाम ओ0पी0डी0 सुविधाएं
डा0 नमिता सिंह, प्रत्येक कार्य दिवस परामर्श एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण।
B.H.M.S.
होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में 9500 मरीजों का इलाज किया गया है।