Mission & Vision
भारत सेवा संस्थान
लखनऊ
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू के पिता देश के अग्रणी सपूत पं0 मोतीलाल नेहरू की पुण्य स्मृति में प्रातः स्मरणीय श्री चन्द्रभानु गुप्त सहित अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सन् 1934-35 में संस्थापित मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी ने ही अपनी एक इकाई के रूप में, सोसाइटी के उद्देश्यांे की पूर्ति एवं राष्ट्र के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक व आर्थिक क्षेत्रों के बहुमुखी उत्थान एंव समाज के कमजोर, निर्बल एवं असहाय लोगों की सहायता के उद्देश्य की पूर्ति हेतु सन् 1956 मे भारत सेवा संस्थान का गठन किया गया, जिसका स्वतंत्र समाजसेवी संस्था के रूप में सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1860 के अंतर्गत विधिवत् पंजीकरण मार्च 1964 में कराया गया, (रजिस्टेशन नं0 983/1963-64)। इसका नवीनीकरण दिनांक 10.10.10 से पांच वर्ष के लिए किया जा चुका है।
वर्तमान में संस्थान की इकाईयंा तथा अन्य समाज सेवी कार्य-ः
1- आचार्य नरेन्द्र देव पुस्तकालय, 10 अशोक मार्ग, लखनऊ।
2- चन्द्रभानु गुप्त स्मारक नव चेतना केन्द्र, 10-अशोक मार्ग, लखनऊ।
3- लाजपतराय पुस्तकालय एवं वाचनालय, कैसरबाग, लखनऊ ।
4- चन्द्रभानु गुप्त, ग्राम विकास योजना, जनपद बाराबंकी।
(क)-प्रशिक्षण कार्यक्रम
(ख)-पुस्तकालय एवं वाचनालय
(ग)- जनस्वास्थ्य कार्यक्रम
1.होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी
2.चन्द्रभानु गुप्त आख अस्पताल
3.सामान्य रोगी चिकित्सा एवं फिजियोर्थेपी , दंत चिकित्सा
5- चन्द्रभानुगुप्त वाचनालय एवं संग्रहालय, चन्द्रभानु गुप्त नगर (पानदरीबा, लखनऊ)।
6- सी0बी0गुप्ता टी0बी0 क्लीनिक, चन्द्रभानु गुप्त नगर, (पानदरीबा, लखनऊ)।
7- छोटेे लोहिया, जनेश्वर मिश्र, सार्वजनिक पुस्तकालय, बख्शी का तालाब,लखनऊ।
1. वर्ष 2014-15 में विकास खण्ड रामपुर मथुरा, जिला-सीतापुर में निर्धन एवं असहाय लोगों को तथा लखनऊ में अस्थाई निवास कर रहे जम्मू-कश्मीर से आये शरणार्थियों को ठण्ड से राहत हेतु 1065 कम्बल, जिनका मूल्य लगभग रु 745,500.00 है, का वितरण निःशुल्क किया गया ।
2. स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु मै0 मित्तल एशोसिएट्स से रु0 3000.00 की होम्योपैथिक दवा क्रय कर उसका निःशुक्ल वितरण किया गया।
लखनऊ
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू के पिता देश के अग्रणी सपूत पं0 मोतीलाल नेहरू की पुण्य स्मृति में प्रातः स्मरणीय श्री चन्द्रभानु गुप्त सहित अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सन् 1934-35 में संस्थापित मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी ने ही अपनी एक इकाई के रूप में, सोसाइटी के उद्देश्यांे की पूर्ति एवं राष्ट्र के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक व आर्थिक क्षेत्रों के बहुमुखी उत्थान एंव समाज के कमजोर, निर्बल एवं असहाय लोगों की सहायता के उद्देश्य की पूर्ति हेतु सन् 1956 मे भारत सेवा संस्थान का गठन किया गया, जिसका स्वतंत्र समाजसेवी संस्था के रूप में सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1860 के अंतर्गत विधिवत् पंजीकरण मार्च 1964 में कराया गया, (रजिस्टेशन नं0 983/1963-64)। इसका नवीनीकरण दिनांक 10.10.10 से पांच वर्ष के लिए किया जा चुका है।
वर्तमान में संस्थान की इकाईयंा तथा अन्य समाज सेवी कार्य-ः
1- आचार्य नरेन्द्र देव पुस्तकालय, 10 अशोक मार्ग, लखनऊ।
2- चन्द्रभानु गुप्त स्मारक नव चेतना केन्द्र, 10-अशोक मार्ग, लखनऊ।
3- लाजपतराय पुस्तकालय एवं वाचनालय, कैसरबाग, लखनऊ ।
4- चन्द्रभानु गुप्त, ग्राम विकास योजना, जनपद बाराबंकी।
(क)-प्रशिक्षण कार्यक्रम
(ख)-पुस्तकालय एवं वाचनालय
(ग)- जनस्वास्थ्य कार्यक्रम
1.होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी
2.चन्द्रभानु गुप्त आख अस्पताल
3.सामान्य रोगी चिकित्सा एवं फिजियोर्थेपी , दंत चिकित्सा
5- चन्द्रभानुगुप्त वाचनालय एवं संग्रहालय, चन्द्रभानु गुप्त नगर (पानदरीबा, लखनऊ)।
6- सी0बी0गुप्ता टी0बी0 क्लीनिक, चन्द्रभानु गुप्त नगर, (पानदरीबा, लखनऊ)।
7- छोटेे लोहिया, जनेश्वर मिश्र, सार्वजनिक पुस्तकालय, बख्शी का तालाब,लखनऊ।
अन्य समाज सेवी कार्य
1. वर्ष 2014-15 में विकास खण्ड रामपुर मथुरा, जिला-सीतापुर में निर्धन एवं असहाय लोगों को तथा लखनऊ में अस्थाई निवास कर रहे जम्मू-कश्मीर से आये शरणार्थियों को ठण्ड से राहत हेतु 1065 कम्बल, जिनका मूल्य लगभग रु 745,500.00 है, का वितरण निःशुल्क किया गया ।
2. स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु मै0 मित्तल एशोसिएट्स से रु0 3000.00 की होम्योपैथिक दवा क्रय कर उसका निःशुक्ल वितरण किया गया।